You are currently viewing HCL Tech Employee Head Count: एचसीएल के कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

HCL Tech Employee Head Count: एचसीएल के कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

HCL Tech Employee Head Count: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ गय है एक ओर शानदार तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है HCL Tech Employee Head Count के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को लास्ट तक पूरा पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस खबर को पड़ सके।

HCL Tech Employee Head Count:

HCL Tech Employee Head Count

8080 Employee:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आईटी सर्विसेज कंपनी HCL Tech के कर्मचारियों की संख्या में अप्रैल जून 2024 तिमाही में 8,080 कर्मचारियों की कमी आई है और कंपनी ने कहा कि विनिवेश के कारण उसे लगभग 7,398 कर्मचारियों को गंवाना पड़ गया है और तिमाही के दौरान कर्मचारियों की कुल संख्या 219,401 रही है और इससे पहले जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में HCL Tech ने इंडस्ट्री के रुख के उलट 2,725 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा था और 3,096 फ्रेशर्स को हायर किया था।

और वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस इंफोसिस और विप्रो जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या गिरावट दर्ज की थी और मार्च 2024 तिमाही में कंपनी में 227,481 कर्मचारी थे जिसमे जून 2024 तिमाही में HCL Tech ने 1,078 फ्रेशर्स को जोड़ा ओर कंपनी का प्लान वित्त वर्ष 2025 में 10,000 से अधिक फ्रेशर्स को अपने साथ जोड़ने का है HCL Tech ने वित्त वर्ष 2024 में लगभग 1,537 कर्मचारियों की शुद्ध वृद्धि देखी वहीं 12,141 फ्रेशर्स को जोड़ा गया था।

12 July HCL Tech:

तो दोस्तों हम आपको बता दें की 12 जुलाई को HCL Tech के जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद चीफ पीपुल ऑफिसर रामचंद्रन सुंदर राजन ने यह कहा कि हमें इस तिमाही में स्टेट स्ट्रीट के साथ हुए विनिवेश को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की संख्या पर विचार करने की जरूरत है और इसके अलावा यह प्रभावी रूप से तिमाही दर तिमाही स्थिर है और पिछली तिमाहियों में किए गए निवेशों को देखते हुए यह हमारी योजना के अनुरूप है और अप्रैल 2024 में HCL Investments UK ने अमेरिका स्थित स्टेट स्ट्रीट इंटरनेशनल होल्डिंग्स के साथ एक संयुक्त उद्यम JV में अपनी पूरी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया था।

12.8% Ho Gai:

तो भाइयों आपको बता दें की HCL Tech में नौकरी छोड़कर जाने की दर जून तिमाही में तिमाही आधार पर बढ़कर 12.8 प्रतिशत हो गई और मार्च 2024 तिमाही में यह 12.4 प्रतिशत थी और जून 2023 तिमाही में यह दर 16.3 प्रतिशत थी लेकिन सुंदरराजन ने यह भी साझा किया कि कंपनी हर तिमाही में जनरेटिव AI में ट्रेन्ड और सर्टिफाइड लगभग 20,000 लोगों को जोड़ेगी ताकि साल के अंत तक वे जनरेटिव AI अपस्किलिंग के मामले में 100,000 का आंकड़ा पार कर सकें।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि ओर लोगों तक ये न्यूज पहुंच जाए और लोग इसको पड़ सके।

Read this_TCS Share Price: नतीजों के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर 7% तक भागा

Leave a Reply