You are currently viewing 170 Rupay Par  Share: जाने ये पुरी खबर आगे

170 Rupay Par Share: जाने ये पुरी खबर आगे

170 Rupay Par Share: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चुके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ओर शानदार खबर के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा ओर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस खबर को पड़ सके।

170 Rupay Par Share:

170 Rupay Par Share

Share Market:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट में अर्निंग सीज़न याने कॉर्पोरेट रिज़ल्ट का दौर शुरू हो गया है और अब स्टॉक स्पेसिफिक न्यूज़ इनफ्लो बढ़ रहा है और इंजीनियरिंग कंपनी बॉश लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्येक स्टॉक पर 1700 प्रतिशत का भारी लाभांश भुगतान करने की घोषणा कर दी है और यह डिविडेंड कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को बिज़नेस में उनके निवेश के लिए दिया जाने वाला रिवॉर्ड हो सकता है और इसका भुगतान आय से नकद में किया जाता है।

और बॉश लिमिटेड के शेयर शुक्रवार के दिन 13 जुलाई को 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,132.35 रुपये पर बंद हुए थे और इस शेयर ने उस दिन 35,698.50 रुपये का उच्चतम और 34,902.15 रुपये का न्यूनतम स्तर दर्ज किया हैतो दोस्तों कारोबारी दिन में 21,000 से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ।

1700%:

ओर एनएसई के अनुसार कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 1,03,618.09 करोड़ रुपये बताया गया है और डिविडेंड कैल्कुलेशन और भुगतान हमेशा प्रत्येक शेयर के फेस वैल्यू पर किया जाता है तदनुसार 1700 प्रतिशत डिविडेंड का अर्थ है और 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 170 रुपये का डिविडेंड दिया जा सकता है और कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह कहा है कि शेयर धारकों की मंजूरी के अधीन 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 170 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है।

20 July 2024 Se 7 August 2024:

तो दोस्तों आपको बता दें की बॉश लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 के फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट 19 जुलाई निर्धारित की गई है बॉश लिमिटेड ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई तय की है और कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा है कि कंपनी के सदस्यों और शेयर ट्रांसफर बुक का रजिस्टर 20 जुलाई 2024 से 7 अगस्त, 2024 दोनों दिन शामिल तक बंद रहेगा और बॉश लिमिटेड 13 अगस्त को या उसके बाद फाइनल डिविडेंड का भुगतान कर सकता है।

और बॉश लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 1 महीने और 3 महीनों में लगभग 11.90 प्रतिशत और 17.67 प्रतिशत का पॉज़िटिव रिटर्न दिया है ओर YTD आधार पर कंपनी के शेयरों में 56.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है पिछले एक साल दो साल तीन साल, पांच साल और 10 साल में ऑटो कंपनी के शेयरों में लगभग 79.94 प्रतिशत 112.82 प्रतिशत 130.53 प्रतिशत 119.02 प्रतिशत और 174.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

July 280 Rupay:

तो दोस्तों इस साल फरवरी में बॉश लिमिटेड ने 205 रुपये का डिविडेंड दिया है और पिछले साल ऑटो कंपनी ने दो बार डिविडेंड की घोषणा की थी जिससे फरवरी में 200 रुपये और जुलाई में 280 रुपये डिविडेंड दिया गया 2022 में कंपनी ने जुलाई में 110 रुपये का डिविडेंड दिया है।

तो दोस्तों अगर आप लोगों को हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और लोगों तक भी पहोंच सके ओर वो लोग भी इस बेहतरीन न्यूज के बारे में जान सके ओर पद सके।

Read this_jio Financial services: बन सकती है कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी RBI से मिली मंजूरी

Vodafone Idea: का नोकिया ओर एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपए के शेयर देने का रास्ता हुआ साफ

Leave a Reply