You are currently viewing FII Share Market: 15,000 करोड़ रुपए के पार

FII Share Market: 15,000 करोड़ रुपए के पार

FII Share Market: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चुके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ओर शानदार खबर के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी कीजिए।

FII Share Market:

Share Market:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट की वर्तमान तेज़ी में विदेशी संस्थागत निवेशकों याने एफआईआई नेट बायर्स बने हुए हैं और इस सप्ताह जून तिमाही की आय का मौसम शुरू होने के साथ ही शेयर मार्केट में एफआईआई का फ्लो जून में 15,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है और मार्केट एनालिस्ट का अनुमान है कि आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजे और अधिक निवेश आकर्षित कर सकते हैं और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के डॉ. वीके विजयकुमार ने यह कहा है।

Global Factar:

कि एफआईआई फ्लो अनिश्चित बना रहेगा और जिसका असर ग्लोबल फैक्टर पर पड़ सकता है अब तक जिन आईटी कंपनियों के नतीजे आए हैं उनके उम्मीद से बेहतर नतीजे इन शेयरों में एफआईआई की खरीदारी की संभावना को दर्शाते हैं और जहां मूल्यांकन अत्यधिक नहीं है जबकि म्यूचुअल फंडों की अगुआई में घरेलू निवेशक कैलेंडर वर्ष 2024 के सभी महीनों में लगातार खरीदार रहे हैं और एफआईआई ने बाइंग और सेलिंग के बीच बारी-बारी से काम किया जा रहा है।

60000 Crore Rupay:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि विजयकुमार ने यह कहा एफआईआई जनवरी अप्रैल और मई में नेट सेलर्स थे और उन्होंने इस दौरान कुल मिलाकर 60000 करोड़ रुपये की सेलिंग की फरवरी मार्च और जून में एफआईआई नेट बायर्स रहे और कुल मिलाकर 63200 करोड़ रुपये की बाइंग की इस डायवर्ज़न का कारण यह है कि एफआईआई एक्टिविटीज़ बाहरी कारकों जैसे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और अन्य बाजारों में मूल्यांकन से प्रभावित होती है।

जबकि डीआईआई गतिविधि काफी हद तक बाजार में घरेलू प्रवाह से प्रेरित होती है एफआईआई की अधिक भागीदारी और सेंसेक्स और निफ्टी की निरंतर वृद्धि के पीछे प्रमुख कारणों में से एक है जो लगातार छठे सप्ताह हरे निशान में बंद हुआ और शुक्रवार को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है पहली तिमाही का अर्निंग सीज़न भी अच्छी शुरुआत के साथ शुरू हुआ है जिसमें टीसीएस के प्रदर्शन ने बाजार को चौंका कर रख दिया है।

Indian Market:

तो दोस्तों जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स में एक ही दिन में 4.5% की उछाल आई है और बीडीओ इंडिया के मनोज पुरोहित ने यह कहा है कि पूंजी बाजारों में तेजी से उछाल का कारण पॉज़िटिक ट्रेंड है और करेक्शन की निरंतरता पर स्थिर सरकार का आश्वासन यूएस फेड की धीमी दरें और मजबूत घरेलू मांग है और विदेशी और भारतीय निवेशकों की व्यापक भागीदारी के लिए आईएफएससी गिफ्ट सिटी में हाल ही में की गई घोषणाओं ने भी अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स को अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा भारत के बाजारों में लगाने के लिए प्रेरित कर दिया है।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दूसरे लोगों तक भी पहोंच सके।

Read this_jio Financial services: बन सकती है कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी RBI से मिली मंजूरी

Leave a Reply