You are currently viewing Tata Gorup Two Stock: देखिए रिस्क रिवॉर्ड

Tata Gorup Two Stock: देखिए रिस्क रिवॉर्ड

Tata Gorup Two Stock: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ गय है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक शानदार खबर के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज को पूरा पड़ सके।

Tata Gorup Two Stock:

Share Market:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट मे तेज़ी का दौर लगातार जारी है और निफ्टी ने सोमवार को 25600 के करीब आकर ट्रेड किया तो बाज़ार की तेज़ी का आलम यह है कि अब तो कुछ एनालिस्ट कहने लगे हैं कि मार्केट करेक्शन का इंतज़ार किये बिना ही कुछ स्टॉक में पोज़ीशन बनाई जा सकती है और बाज़ार की वर्तमान तेज़ी की विशेषता यह है कि हर सेक्टर इस तेज़ी को अलग अलग सेशन में लीड कर सकता है और पीएसयू स्टॉक के बाद आईटी की तेज़ी निफ्टी को 24600 तक ले जा सकती है।

दोस्तों मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन चल रहा है और निवेशक इस पॉइंट पर स्टॉक स्पेसिफिक नज़रिया रखना चाहते हैं और शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स कुणाल बोथरा ने टाटा ग्रुप के दो स्टॉक खरीदने की सलाह दे दी है और मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा टाटा ग्रुप के दो स्टॉक्स पर बुलिश हैं उन्होंने वोल्टास और टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है बोथरा के अनुसार टाटा के दोनों स्टॉक में जल्द ही मौजूदा लेवल से 3 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की बढ़त देखी जाने कि संभावना है।

43,37% Postive Return:

तो दोस्तों वोल्टास लिमिटेड के शेयर सोमवार को 1520.10 रुपये पर खुल गए थे और Voltas Ltd के शेयर सुबह 10.30 बजे 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1525.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे और इस दौरान 36000 से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ है दोस्तों कुणाल बोथरा ने निवेशकों को वोल्टास लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1570 रुपये बताया है।

दोस्तों उन्होंने शेयर के लिए स्टॉप लॉस भी 1490 रुपये तय किया है और वोल्टास लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 3 महीनों और 6 महीनों में 15.80 प्रतिशत और 43.37 प्रतिशत का पॉज़िटिव रिटर्न दिया है और YTD आधार पर कंपनी के शेयरों में 55.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई ओर पिछले एक साल दो साल, तीन साल, 5 साल और 10 साल में टाटा स्टॉक के शेयरों में 99.09 प्रतिशत 58.73 प्रतिशत, 49.20 प्रतिशत, 157.68 प्रतिशत और 717.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है।

Tata Communications Ltd:

दोस्तों टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर चर्चा में हैं क्योंकि बोर्ड 18 जुलाई को नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है और टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर सोमवार को 1863.05 रुपये पर हरे निशान में खुले हैं और Tata Communications Ltd के शेयर सुबह 10:30 बजे 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ।

1870.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे और इसी दौरान कंपनी के 13,000 से ज्यादा इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ है और मार्केट एनालिस्ट कुणाल बोथरा ने निवेशकों को टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपये तय किया गया है और उन्होंने शेयर के लिए स्टॉप लॉस भी 1830 रुपये तय किया है।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि ओर लोग भी इस न्यूज को पूरा पड़ सके और अगर आप शेयर मार्केट मे पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप लोग पहले किसी एक्सपार्ट की सलाह ले ओर उसके बाद ही शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करें।

Read this_TCS Share Price: नतीजों के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर 7% तक भागा

Leave a Reply