You are currently viewing Psu Stock: क्यों मना कर रहे है एक्सपर्ट देखे आगे

Psu Stock: क्यों मना कर रहे है एक्सपर्ट देखे आगे

Psu Stock: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ गय है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ओर शानदार खबर के बारे में Psu Stock के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा ओर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज को पूरा पड़ सके।

Psu Stock:

Share Market:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट में तेज़ी का माहौल है और बजट से पहले कुछ पीएसयू स्टॉक में रिकॉर्ड तेज़ी देखी जा रही है और पीएसयू स्टॉक की एक तरफा रैली को देखकर निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या अब इन स्टॉक में प्रॉफिट बुक करने का सही समय आ गया है और रेलवे पीएसयू स्टॉक में भी तूफानी तेज़ी रही है।

Rail Vikas Nigam Ltd के शेयर पिछले एक माह में 59 प्रतिशत तक बढ़ चुके है और रेल विकास निगम लिमिटेड आरवीएनएल के शेयरों ने सोमवार को बजट से पहले रेलवे शेयरों में मजबूत खरीदारी के बीच एक नया ऑल टाइम हाई लेवल हासिल कर लिया है और यह पीएसयू स्टॉक सोमवार को करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 637 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ है।

Modification Upgrade:

और 647 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है RVNL के शेयर वर्तमान में 5-डे 20-डे 50-डे 100-डे और 200-डे के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं और आगामी बजट में सरकार द्वारा इस क्षेत्र के लिए अधिक धनराशि आवंटित किए जाने की आशा के बीच आरवीएनएल के शेयर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

और इसके अलावा आरवीएनएल ने पिछले कुछ हफ़्तों में कई नए ऑर्डर भी हासिल किये हैं पिछले हफ़्ते ही आरवीएनएल ने कहा कि उसे मौजूदा 1 x 25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के ओवरहेड मॉडिफिकेशन कार्य के अपग्रेड करने के लिए सेंट्रल रेलवे से स्वीकृति पत्र एलओए मिला है और इस प्रोजेक्ट की लागत 132.59 करोड़ रुपये बताई गई है।

Target 700 Se 725 Rupay:

दोस्तों अरिहंत कैपिटल के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट हेड रत्नेश गोयल ने कहा है कि आरवीएनएल के पास मजबूत ऑर्डर बुक है और यह लगातार ऑर्डर हासिल कर रही है और कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं इस स्टॉक में 580 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट है यदि आपने आरवीएनएल में निवेश किया है तो मेरी सलाह है कि इसे होल्ड करें और हाल के सप्ताहों में तेज उछाल के बाद शेयर मौजूदा स्तरों पर मजबूत होने की संभावना बताई गई है और शॉर्ट टर्म में शेयर में पॉज़िटिव तेजी बनी रहे सकती है और इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म टारगेट 700-725 तक का है।

दोस्तों आरवीएनएल के शेयरों में सिर्फ़ दो हफ़्तों में 52 प्रतिशत की उछाल आई है और तीन महीनों में मल्टी बैगर बन गया है और जिससे 151 प्रतिशत का ठोस रिटर्न मिला है पिछले 6 महीनों में आरवीएनएल के शेयरों में 186 प्रतिशत की उछाल आई है YTD आधार पर शेयर में लगभग 250 प्रतिशत की उछाल आ चुकी है और पीएसयू स्टॉक ने अपने निवेशकों को सिर्फ़ एक साल में 428 प्रतिशत का भारी फायदा हुआ है।

Metro Project:

दोस्तों पिछले दो वर्षों में आरवीएनएल के शेयरों में 1,970 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई गई है और जिसके परिणामस्वरूप निवेशकों को धन लाभ हुआ है रेल विकास निगम लिमिटेड नई लाइनें दोहरीकरण आमान परिवर्तन रेलवे विद्युतीकरण मेट्रो प्रोजेक्ट वर्कशॉप पुल केबल पुलों का निर्माण संस्थान भवन आदि सहित सभी प्रकार के रेलवे प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के व्यवसाय में है।

Read this_Vodafone Idea: का नोकिया ओर एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपए के शेयर देने का रास्ता हुआ साफ

Leave a Reply