You are currently viewing Psu Bank Stock: एक्सपर्ट बता रहे बड़े टारगेट

Psu Bank Stock: एक्सपर्ट बता रहे बड़े टारगेट

Psu Bank Stock: तो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आ गय है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक शानदार खबर के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस खबर को पूरा पड़ सके।

Psu Bank Stock:

Share Market:

तो दोस्तों शेयर मार्केट में तेज़ी बनी हुई है और अब निफ्टी ने 24500 को एक बेस बना लिया है और निफ्टी ने मंगलवार को 24650 का अपना नया ऑल टाइम हाई बन गया है दोस्तों मार्केट में बाइंग एक्टिविटीज़ जारी हैं और निवेशक इओस बाज़ार में स्टॉक स्पेसिफिक नज़रिया बनाए हुए हैं दोस्तों एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बाज़ार में अच्छे वैल्यूएशन वाले स्टॉक देखें जाने चाहिए लेकिन जिनमें अभी अपसाइड रैली ड्यू हो मार्केट एक्सपर्ट नूरेश मेरानी ने पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी के शेयर खरीदने की सिफारिश की है और उन्होंने कहा है।

कि 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए जाने वाले बजट 2024 से पहले पीएसयू बैंक काफी आशाजनक लग रहा है दोस्तों मेरानी के अनुसार पीएनबी के शेयर शॉर्ट टर्म में 7-8 प्रतिशत का अच्छा रिटर्न दे सकते हैं और उन्होंने कहा कि Punjab National Bank को 135 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदा जाने की सम्भावना है और इस स्टॉक में रिस्क मैनेजमेंट के लिए उन्होंने 118 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है।

Pnb Share Tuesday:

लेकिन पीएनबी के शेयर मंगलवार को 120.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे और हाल ही में पीएनबी ने सेल कर्मचारियों को रियायती दरों और आकर्षक सुविधाओं पर होम लोन कार लोन और एजुकेशन लोन प्रदान करने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के साथ एक एग्रीमेंट एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य स्टील क्षेत्र में पीएनबी के क्लाइंट बेस का विस्तार करते हुए सेल कर्मचारियों को बेहतर वित्तीय सेवा देना बताया जा रहा है।

दोस्तों बीएसई की वेबसाइट के अनुसार पीएनबी ने इस साल जून में अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था और साल 2023 और 2022 में सरकारी बैंक ने प्रत्येक शेयर पर 0.65 रुपये और 0.64 रुपये का डिविडेंड दिया था और इससे पहले बैंक ने 2015 में अपने शेयर धारकों को लाभांश दिया था।

100% Multybaiger Return:

दोस्तों पीएनबी ने पिछले 6 महीनों में पीएनबी के शेयरों में 23 फीसदी की तेजी आई हुई है और एक साल में पीएनबी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है दोस्तों पिछले दो वर्षों में पीएसयू बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 299 प्रतिशत अमीर बना दिया है पीएनबी के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 142.90 रुपये से 58.60 रुपये के बीच है पीएनबी का मार्केट कैप 1,33,123.18 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

दोस्तों अगर आप लोगों को भी हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ओर लोग भी इस खबर को पड़ सके।

Read this_Maruti Suzuki Shere: ये शेयर पहोंचे रिकॉर्ड पार एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

Leave a Reply