You are currently viewing Spotlight Stock: इस शेयर में अगले 2 साल में 50% का रिटर्न संभव है

Spotlight Stock: इस शेयर में अगले 2 साल में 50% का रिटर्न संभव है

Spotlight Stock: तो भाइयों अभी अभी हम आपके लिए लेकर आ गए है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ओर शानदार खबर के बारे में तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस खबर को पूरा पड़ सके।

Spotlight Stock:

TECH MAHINDRA:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि बाजार में आज किन शेयरों में आ सकती है तेजी और कहां होगी कमाई भाइयों इस पर बात करते हुए सीएन बीसी आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि आज के कारोबारी सत्र में इंफोसिस परसिस्टेंट और Mphasis पर बाजार का फोकस रह सकता है और इसके अलावा टेक महिंद्रा Tech Mahindra और नौकरी NAUKRI में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है लेकिन फोकस में इंफोसिस ग्रीन सिगनल इंफोसिस पर बात करते हुए।

अनुज ने कहा कि एक बड़े गैप अप के बाद ट्रेडिंग के लिए इस स्टॉक में एंट्री ना करें और आपके कोर पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को रहना चाहिए हर गिरावट में इंफोसिस को खरीदें और शेयर में अगले 2 साल में 50 फीसदी का रिटर्न संभव है और इंफोसिस अमूमन 3 साल में 52 हफ्ते के निचले स्तर से दो गुना होता है और 52 हफ्ते का निचला स्तर 1305 रुपए है ऐसे स्टॉक में अगले दो साल में 2610 रुपए का स्तर संभव हो सकता है।

Sector Share:

दोस्तों अनुज का कहना है कि सेक्टर और शेयर दोनों में शानदार मोमेंटम देखने को मिल रही है और टेक महिंद्रा में लगातार 5 वें हफ्ते तेजी दिख रही है 2.5 साल का चैनल पार हो रहा है और स्टॉक अपने शिखर से अभी भी 16 फीसदी दूर है लेकिन पिछले 4 दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है और स्टॉक के भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर हैं और OI भी एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर है वायदा में दो दिनों से लॉन्ग बिल्ड अप देखने के मिल रहा है और ये स्टॉक में तेजी कायम रहने का संकेत बताया जा रहा है।

दोस्तों नौकरी पर भी अनुज का नजरिया पॉजिटिव है शेयर में जोरदार मोमेंटम है लगातार 7 हफ्तों से तेजी देखने को मिल रही है और करीब 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है कल करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था OI एक तिमाही के निचले स्तर पर है वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आ रही है।

Mphasis BFSI:

दोस्तों अनुज पर सिस्टेंट पर भी पॉजिटिव हैं क्योंकि कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 5.6 फीसदी 5% का अनुमान पर रहा है और EBIT मार्जिन 40 bps घटकर 14 फीसदी फ्लैट मार्जिन का अनुमान पर रहा है और TCV 462.8 मिलियन डॉलर +3% QoQ, +22% YoY पर रहा है ये शेयर जुलाई में 15 फीसदी बढ़ा है और आज 8 बजे के की कॉन कॉल है Mphasis BFSI स्पेस की बड़ी खिलाड़ी है इंफोसिस की कमेंट्री बेहद पॉजिटिव बताई है और BFSI सेक्टर में सुधार के साफ संकेत है इससे Mphasis को भी फायदा हो सकता है।

दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दूसरे लोग भी इस खबर को पूरा पड़ सके।

Read this_Vodafone Idea: का नोकिया ओर एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपए के शेयर देने का रास्ता हुआ साफ

Leave a Reply