You are currently viewing Angel One Share: अपने रिकॉर्ड हाई से 42% आया नीचे

Angel One Share: अपने रिकॉर्ड हाई से 42% आया नीचे

Angel One Share: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ गए है एक शानदार तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है Angel One Share के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज़ को लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज को पूरा पड़ सके।

Angel One Share:

Angel One Share

13% Ki Giravat:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनीएंजेल वन के शेयर में जुलाई महीने में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है वहीं यह अपने पीक से 42 प्रतिशत नीचे आ चुका है और बीएसई पर शेयर का रिकॉर्ड हाई 3874.7 रुपये, 15 जून 2024 को देखा गया था और एंजेल वन का शेयर 12 जुलाई को बीएसई पर 2243.75 रुपये पर क्लोज हुआ ओर कंपनी का मार्केट कैप 20200 करोड़ रुपये है तकनीकी विश्लेषक अमित सेठ का मानना है।

कि निवेशकों को एंजेल वन में अपनी पोजीशन से बाहर निकल जाना चाहिए क्योंकि यह शेयर चार्ट पर अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है इनमे महत्वपूर्ण 200 डे मुविंग एवरेज भी सामिल है दोस्तों सेठ का कहना है कि 2,175 रुपये स्टॉक के लिए डाउन साइड पर एक महत्वपूर्ण स्तर है और यदि यह स्तर टूट जाता है तो स्टॉक में और ज्यादा करेक्शन आने की सम्भावना है सेठ ने CNBC आवाज पर एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि कोई इस शेयर में प्रॉफिट में पोजीशन बनाए हुए है और तो उसे बाहर निकल जाना चाहिए और अपना प्रॉफिट बुक करना चाहिए।

5 October 2020:

तो दोस्तों हम आपको बता दें की Angel One का शेयर बीएसई और एनएसई पर 5 अक्टूबर 2020 को लिस्ट हुआ था और बीएसई पर लिस्टिंग डे पर शेयर की कीमत 275.85 रुपये पर क्लोज हुई थी तब से लेकर अब तक शेयर ने 713 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में शेयर की कीमत 28 प्रतिशत मजबूत हुई है।

और एंजेल वन उन कुछ शेयरों में से एक है जो अपने IPO प्राइस से डिस्काउंट पर लिस्ट हुए वो निचले स्तर पर पहुंचे और फिर आगे चलकर शानदार रिटर्न दिया है करेक्शन के बाद भी शेयर का वर्तमान भाव इसके IPO के अपर प्राइस बैंड से 7 गुना ज्यादा है और एंजेल वन IPO का प्राइस बैंड 305 306 रुपये प्रति शेयर था।

Publice Share Holdars:

तो आपको बता दें कि बीएसई के डेटा के मुताबिक एंजेल वन का जनवरी मार्च 2024 में रेवेन्यू 1,346.96 करोड़ रुपये रहा है और इस दौरान शुद्ध मुनाफा 345.99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 4,246.65 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा ओर 1,133.07 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 के आखिर तक एंजेल वन में प्रमोटर्स के पास 38.21 प्रतिशत और पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 61.79 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई थी।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि ओर लोग भी इस खबर को पड़ सके।

Read this_HCL Tech Employee Head Count: एचसीएल के कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

Leave a Reply