You are currently viewing Infosys Share: हो सकती है इन शेयरों में तेजी

Infosys Share: हो सकती है इन शेयरों में तेजी

Infosys Share: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चुके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ओर शानदार खबर के बारे में तो भाइयों आप लोग भी इस खबर को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज को पूरा पड़ सके और इस खबर के बारे में जान सके।

Infosys Share:

America Share Market:

तो दोस्तों हम आपको बता दूं कि अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड इंफोसिस के अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीप्ट्स ADRs का भाव 18 जुलाई में प्री ओपन मार्केट में 4 फीसदी से अधिक बढ़ गया है और इंफोसिस के ADRs में यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के शानदार नतीजों के बाद दिखाई दी है। कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से भी बेहतर दिख रहे हैं और फाइनेंशियल सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है आपको बता दें कि इंफोसिस के ADRs न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं और न्यूयॉर्क के समयानुसार सुबह 7 बजे इंफोसिस के ADR शेयर 4 प्रतिशत बढ़कर 21.4 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

19 July India Infosys Share:

ओर इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शुक्रवार 19 जुलाई को भारत में भी इंफोसिस के शेयर हरे निशान में कारोबार कर सकते हैं और इससे पहले इंफोसिस ने गुरुवार 18 जुलाई को अपने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे भी जारी किए है जिससे कम्पनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा है और जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 3.6 फीसदी उछलकर 38,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

3% Se 4% Tak Kar diya Gaya Hai:

दोस्तों इंफोसिस के नतीजे बाजार के अनुमानों से अच्छे रहे है और मनीकंट्रोल ने 10 ब्रोकरेज के बीच इसे लेकर पोल किया था और उसमें अनुमान लगाया गया था कि इसका मुनाफा 5.1 फीसदी उछलकर 6,248 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़कर 38,850 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है भाइयों इंफोसिस ने कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू अनुमान को भी बढ़ाकर 3-4 फीसदी कर दिया है।

जबकि एनालिस्ट्स ने इसके 1 से 3 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया हुआ था वहीं कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने यह कहा है कि हमने मजबूत और व्यापक आधार वाली बढ़ोतरी ऑपरेटिंग मार्जिन विस्तार मजबूत बड़े डील्स और अब तक की सबसे अधिक नकदी पैदा करने के साथ वित्त वर्ष 25 की शानदार शुरुआत हो चुकी है।

13% Teji Aai hai:

दोस्तों यह हमारी अलग अलग सर्विस ऑफर ग्राहकों के भरोसे और लगातार एग्जिक्यूशन का सबूत बताया जा रहा है इस बीच NSE पर 18 जुलाई को इंफोसिस के शेयर 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 1,764.05 रुपये के भाव पर बंद हुए है और इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी आई है।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दूसरे लोग भी इस खबर को पूरा पड़ सके।

Read this_Multybaiger Stock: Suzlon Energy की बड़ सकती है कमाई

Leave a Reply