You are currently viewing Jackpot Trade: इस शेयर हुई 2 घंटे में 3000 प्रतिशत की तेजी

Jackpot Trade: इस शेयर हुई 2 घंटे में 3000 प्रतिशत की तेजी

Jackpot Trade: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चुके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है शानदार न्यूज तो भाइयों आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस खबर को पूरा पड़ सके।

Jackpot Trade:

Share Market:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट में तेज़ी का माहौल गुरुवार को भी जारी रहा और निफ्टी ने 24838 का अपना नया ऑल टाइम हाई लगाया है और निफ्टी की यह तेज़ी ऐसे समय आई जबकि मार्केट में गैप डाउन ओपनिंग हुई थी और लग रहा था कि कहीं ऊंचे लेवल से निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग न आ जाए निफ्टी ने 24504 के लेवल से सपोर्ट लिया और तेज़ी दिखाई है निफ्टी की क्लोज़िंग गुरुवार को 24801 पर हुई और वीकली एक्सपायरी डे पर दोपहर बाद निफ्टी ने ऑप्शन ट्रेडिंग में कॉल साइड सुपर ट्रेड दिया है और कई दिनों से कहा जा रहा है कि निफ्टी का स्ट्रक्चर बाय ऑन डिप्स है।

24700 Strick Price:

दोस्तों और इसने 24500 को अपना नया बेस बनाया हुआ है और आज ये दोनों बातें टेस्ट हुईं हैं और निफ्टी ने शुरुआती कमज़ोरी दिखाई और दोपहर 12 बजे तक 24504 काडे लो लेवल भी देखा ओर इस समय निफ्टी कॉल बायर्स के पास पूरा मौका था की दोपहर 12 बजे के करीब निफ्टी 24510 के करीब ट्रेड कर रहा था और इस समय निफ्टी में डीप आउट ऑफ द मनी 24700 स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन 5 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा था और दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही निफ्टी में तेज़ी आई है।

Nifty 24700 Price:

दोस्तों Nifty 24700 CE का भाव तेज़ी से बढ़ने लगा और यह 5 रुपए से 50 रुपए और 50 रुपए से 100 रुपए और 100 रुपए से 150 रुपए जा पहुंचा है केवल 2 घंटे में इस स्ट्राइक प्राइस पर ऑप्शन का भाव 5 रुपए से 155 रुपए जा पहुंचा याने 3000 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और निफ्टी के सपोर्ट लेवल बहुत क्लियर थे और 12 बजे के बाद निफ्टी ने प्रॉपर प्राइस एक्शन बनाकर ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है जिसे एक्पीरियंस ट्रेडर्स के लिए कैच करना आसान माना जाता है।

भाइयों निफ्टी पिछले कई दिनों से अपट्रेंड में है और हर सपोर्ट से इसमें बाइंग आती रही है और आज भी 24500 के लेवल से बाय कॉल पकड़ना कोई मुश्किल काम नहीं था लेकिन अगर किसी ट्रेडर ने इस 3000 प्रतिशत की मूव में से 10 प्रतिशत की मूव भी कैप्चर की होगी तो उसने ऑप्शन बाइंग में पैस बनाए होंगे हालांकि ऐसी मूव पकड़ना तभी संभव होता है जबकि ऑप्शन ट्रेडिंग का भरपूर अनुभव हो जो ट्रेडर्स मार्केट सीखकर ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं वे तरह के मूव कैप्चर कर सकते हैं।

Share Market investment:

तो दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ओर दोस्तों अगर आप लोग शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप लोग पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह लें और उसके बाद ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें।

Read this_TCS Share Price: नतीजों के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर 7% तक भागा

Leave a Reply