You are currently viewing jio Financial services: बन सकती है कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी RBI से मिली मंजूरी

jio Financial services: बन सकती है कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी RBI से मिली मंजूरी

jio Financial services: तो दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए लेकर आ गए हैं एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है jio Financial services के बारे में दोस्तों आपको बता दें की आप लोग इस न्यूज़ को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज को पड़ सके और इस न्यूज के बारे में जान सके तो आइए जानते है इस शानदार न्यूज के बारे में आगे।

jio Financial services:

jio Financial services

Share Holding Pattern:

तो भाइयों हम आपको बता दे की बैंक RBI से मंजूरी मिल गई है और कंपनी ने इस बारे में शेय Get AppX जियो फाइनेंशियल सर्विसेज Jio Financial Services को नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी NBFC से कोर इनवेस्टमेंट कंपनी CIC में बदलने के लिए उन्होंने भारतीय रिजर्व बाजारों को सूचना कर दी है और शायद नवंबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड RIL की वित्तीय सेवा शाखा जियो फाइनेंशियल ने CIC बनने के लिए भी आवेदन कर दिया था उन्होंने यह कदम तब उठाया गया था जब RBI ने जियो फाइनेंशियल के RIL से अलग होने और इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न में बदलाव के बाद कनवर्जन का निर्देश दिया था।

Security Manage:

तो भाइयों हम आपको बता दें कि CIC एक ऐसी होल्डिंग एंटिटी के रूप में कार्य करती है जो कि मुख्य रूप से अपने समूह की कंपनियों के शेयरों और सिक्योरिटी को मैनेज करती है और इस बदलाव के साथ जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अपने विविध व्यावसायिक कार्य क्षेत्रों को सुव्यवस्थित कर सकती है जिनमें अलग अलग एंटिटीज के तहत लेंडिंग एसेट मैनेजमेंट और बीमा आदि भी शामिल हैं पारंपरिक NBFC के विपरीत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनियां पेरोल और बीमा से लेकर एसेट मैनेजमेंट और उधार तक विभिन्न कार्य करती हैं और यह विविधता प्योर प्ले NBFC के लिए परिभाषित कैटेगरीज के अनुरूप नहीं है।

तो दोस्तों अगर आप लोगों को हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि ओर लोग भी इस न्यूज को पूरा पड़ सके ओर इसको समझ सके और अगर आप लोग भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो दोस्तों आप लोग पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह ले ओर उसके बाद ही आप लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नही है तो आप लोग इन्वेस्ट न करे।

Read this_Maruti Suzuki Shere: ये शेयर पहोंचे रिकॉर्ड पार एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

Leave a Reply