You are currently viewing Maruti Suzuki Shere: ये शेयर पहोंचे रिकॉर्ड पार एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

Maruti Suzuki Shere: ये शेयर पहोंचे रिकॉर्ड पार एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

Maruti Suzuki Shere: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ गय है एक शानदार तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम इस न्यूज में बात करने वाले है Maruti Suzuki के Shere के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज़ को लास्ट तक पूरा पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस स्टॉक मार्केट के शेयर के बारे में जान सके जो आप लोगों के बहोत काम आ सकता है।

Maruti Suzuki Shere:

Maruti Suzuki Shere

Maruti Suzuki Shere Price:

तो दोस्तों हम आपको बता दें हाइब्रिड कारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले ने मारुति सुजुकी के शेयरों को रॉकेट का बना दिया है और दोस्तों कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति सुजुकी के शेयर यूपी सरकार के एक फैसले पर आज इंट्राडे में 3 फीसदी से अधिक बड़ चुके है दोस्तों मुनाफा वसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई है।

लेकिन दोस्तों अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में दिखाए दे रहे है और फिलहाल BSE पर यह 1 फीसदी की बढ़त के साथ 12947.95 रुपये के भाव पर बताए जा रहे है और दोस्तों इंट्रा-डे में यह 3.74 फीसदी उछलकर 13299.75 रुपये के रिकॉर्ड को पार कर गए थे लेकिन मारुति के शेयर इस साल करीब 26 फीसदी तक मजबूत हुए हैं ऐसा बताया जा रहा है दोस्तों मारूति सुजुकी के शेयर इस बार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे है।

Get App Up 10%:

तो भाइयों हम आपको बता दें ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वीइकल्स HEVs और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वीइकल्स PHEVs पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 फीसदी माफ कर दिया है और इसका मारुति के शेयरों पर इसलिए पॉजिटिव असर पड़ा रहा है क्योंकि वित्त वर्ष 2024 में देश में कंपनी की जितनी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

तो दोस्तों उसमें मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 11 फीसदी थी लेति Get App यूपी में 10 फीसदी थी और वहीं मार्केट शेयर के मामले में देश भर में मारुति की हिस्सेदारी 42 फीसदी थी तो यूपी में 44 फीसदी बताई गई थी लेकिन एक अनुमान के मुताबिक रजिस्ट्रेशन फीस में छूट से हाइब्रिड कारों की ऑन रोड प्राइस 4 लाख रुपये तक सस्ता हो सकता है और कंपनी को यूपी सरकार के फैसले से अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद लग रही है क्योंकि यह अपने कई मॉडल में हाइब्रिड फीचर मुहैया करा रही है जिससे इसकी बिक्री बाद सके।

News Shere:

तो दोस्तों हमे उम्मीद है कि आपने हमारी खबर को पूरा पड़ा होगा और ये खबर आपको पसंद भी आई होगी तो भाइयों अगर आपको हमारी खबर पसंद आई है तो आप लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Read this_Vodafone Idea: का नोकिया ओर एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपए के शेयर देने का रास्ता हुआ साफ

Leave a Reply