You are currently viewing Sahaj Solar Ipo: मार्केट मे पैसा डबल 90% प्रिमियम पर

Sahaj Solar Ipo: मार्केट मे पैसा डबल 90% प्रिमियम पर

Sahaj Solar Ipo: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चुके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ओर शानदार खबर के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज के बारे में जान सके।

Sahaj Solar Ipo:

Sahaj Solar Share Price:

दोस्तों हम आपको बता दें कि पीवी मॉड्यूल फोटो वोल्टैक मॉड्यूल बनाने वाली सहज सोलर Sahaj Solar के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर ढहते मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई है और इसके आईपीओ को ओवरऑल 507 गुना से अधिक बोली मिली थी आईपीओ के तहत 180 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं और आज NSE SME पर इसकी 342 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन Sahaj Solar Listing Gain मिला है और लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े हैं उछलकर यह 359.10 रुपये Sahaj Solar Share Price के अपर सर्किट पर पहुंच गया है।

99.50% Profite:

दोस्तों यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.50 फीसदी मुनाफे में हैं और एंप्लॉयीज अधिक मुनाफे में है क्योंकि उन्हें हर शेयर पर 15 रुपये का डिस्काउंट मिला हैसहज सोलर का ₹52.56 करोड़ का आईपीओ 11 जुलाई 15 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 507.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स QIB के लिए आरक्षित हिस्सा 214.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स NII का हिस्सा 862.35 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 535.03 गुना भरा था।

201.72 Crore Rupay:

तो दोस्तों इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29.20 लाख नए शेयर जारी हुए हैं और इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में कर सकती है और 2010 में बनी सहज सोलर पीवी मॉड्यूल बनाती है यह सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम और EPC सर्विसेज प्रोवाइड करती है और कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है।

वित्त वर्ष 2021 में इसे 70.58 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.02 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 6.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था और इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना 72 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर CAGR से बढ़कर 185.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और पिछले वित्त वर्ष 2023- 24 की बात करें तो इसका मुनाफा डबल होकर 13.37 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 201.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Share Market investment:

तो दोस्तों अगर आप को भी हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दूसरे लोगो तक यह न्यूज पहुंच सके ओर वो लोग भी इस खबर को पूरा पड़ सके दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप लोग पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह लें और उसके बाद ही शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करें।

Read this_Vodafone Idea: का नोकिया ओर एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपए के शेयर देने का रास्ता हुआ साफ

Leave a Reply