You are currently viewing Samsung Galaxy Z Fold6 5G – Price in India, Full phone specifications
samsung z fold 6

Samsung Galaxy Z Fold6 5G – Price in India, Full phone specifications

Samsung Galaxy Z Fold6 5G – Price in India, Galaxy Z Fold6 थोक में मिलेंगे AI फीचर्स

Sumsung Galaxy Z Fold 6 : दोस्तों आपको भी पता है और हम सबको भी पता है कि Sumsung एक ऐसी कंपनी है जिसकी फोन सालो से यूज करते आ रहे हैं और इसका फोन हर एक व्यक्ति के लिए वैल्युएबल होता है। चाहे वह मिडिल क्लास का हो या हायर क्लास का हो Sumsung हर कैटेगरी में अपना फोन लांच करता है और मार्केट में काफी चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार की बारी प्रीमियम क्लास के लोगों के लिए है क्योंकि अभी हाल ही में 3 August 2024 को Sumsung Galaxy Z Fold 6 लॉन्च हुआ है लॉन्च हुआ है और मार्केट में काफी डिमांडेबल हो गया है तो आईए जानते हैं Sumsung Galaxy Z Fold 6 Feature.

इसे भी देखे : Best Camera Mobile Phones in India in 2024

Sumsung Galaxy Z Fold 6 देखिए जब भी देखें जब भी फोल्ड फोन की बात आती है ना उसमें Sumsung ही सबसे अच्छा माना जाता है और यह Sumsung का 6 जनरेशन फोल्ड फोन है इससे पहले Sumsung Galaxy Z Flip और Sumsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च हो गए हैं। और यह Fold series यूजर्स को काफी पसंद भी आए थे लेकिन उनमें कई छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स भी थी लेकिन Sumsung Galaxy Z Fold 6 में पिछले वह सारी छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स फिक्स कर दी गई है और इस फोल्ड सीरीज को और भी बेहतर बना दिया गया है l

Sumsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर:

Sumsung Galaxy Z Fold 6 गैलेक्सी z फोल्ड 6 में काफी सारे विप चल दिए गए हैं जैसे कि इसमें एक फीचर है ट्रांसक्रिप्ट यह वीडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर देता है। और एक किसका सबसे लेटेस्ट फीचर है Interpreter Mood (इंटरप्रेटर मोड) इसका मतलब होता है दुभाषिय आसान भाषा में बोले तो जैसे कि आपको हिंदी आती है और सामने वाले बंदे को हिंदी नहीं आती है उसको English आता है तो वहा पर Interpreter Mood (इंटरप्रेटर मोड) वर्क करेगा आपकी आवाज को ट्रांसलेट करके इंग्लिश में बोलकर सामने वाले बंदे को सुनाएगा मतलब आपके लिए एक यह ट्रांसलेटर का काम करेगा तो काफी बेहतरीन फीचर है और यह सभी सैमसंग के प्रीमियर यूजर को पसंद आएगा।

अब एक इसका दूसरा फीचर है Composer (कंपोजर) नाम का ये वहां पर काम आता है मान लीजिए कि आपको कोई ईमेल लिखना है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि ईमेल कैसे लिखें तो आपको अपने ईमेल में जाना है और वहां पर आपको यह कंपोजर नाम का ए फीचर्स शो हो जाएगा उसे पर आपको क्लिक करना है और अपने आप जिस तरीके का ईमेल लिखवाना चाहते हैं सिर्फ वहां पर टाइटल डालना है और जनरेट पर क्लिक करना है यह एक अच्छा ईमेल जनरेट करके दे देगा जिसको आप उसे कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold6 5G - Price in India
Samsung Galaxy Z Fold6 5G – Price in India

परी किसका तीसरा फीचर है Note Assist (नोट एसिस्ट) यह फीचर स्टूडेंट के लिए काफी यूज़ फुल है अगर मान लीजिए आप कोई PDF पढ़ते हैं और आप उसको समराइज करके उसमें से कुछ इंपॉर्टेंट नोट्स बनाना है तो वहां पर यह नोट एसिस्ट फीचर काम आएगा यह नोटिस एसिड फीचर galaxy AI का उसे करके आपके PDF को चंद सेकंड में समराइज करके एक नोट में कन्वर्ट कर देगा।

इसका चौथ फीचर है Sketch to image और ये जो फीचर है ना अभी तक का सबसे बेस्ट और लेटेस्ट फीचर है अब इस फीचर में क्या होता है मान लीजिए कि आपका दिमाग में कोई क्रिएटिविटी आ रहा है और आप किसी चीज को ड्राइंग करना चाहते हैं तो सिंपली आपको इस Sketch to image फीचर को यूज करना है और आप ड्राइंग अच्छे से भी नहीं बनाएंगे थोड़ा बहुत इधर-उधर आप कर देते हैं तब भी यह आपके एकदम एक्यूरेट और अच्छा पेंटिंग बना कर देगा आप इसमें वाटर कलर या कोई भी कलर डालकर उसे कर सकते हैं यह Sumsung का अभी तक की सबसे बढ़िया फीचर है

Display:

Sumsung Galaxy Z Fold 6 मैं काफी बड़ी और अच्छी डिस्प्ले दी गई है डिस्प्ले की साइज 6 में 7.6 इंच का है और QXGA+ डायनमिक एमोलेड का यूज किया गया है और इसकी दूसरी साइज इसे थोड़ी सी छोटी है उसमे 6.3 इंच HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले का यूज किया गया है। इसमें भी 120Hz Adaptive रिफ्रेश रेट है।

Camera:

Galaxy Z Fold 6 मे camera 50.0 MP + 12.0 MP + 10.0 MP है जिसमें 50MP वाइड एंगल कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। और 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy Z Fold 6 फोन में 4,400 mAh की बैटरी दी गई है। और साथ ही IP48 Rating दी गई है। इस फोन की सेल 24 जुलाई से शुरू होने वाली है।

Price:

Samsung Galaxy Fold 6 ये प्रीमियम सेगमेंट का फोन है तो इसमें थोड़ा सा तो पैसा खर्च करना ही पड़ेगा इस फोन की बेस वेरिएंट का फाइनल प्राइस है ₹164999.00 (256GB|12GB)
इसके और दो वेरिएंट है उसकी प्राइस है ₹176999.00 (512GB|12GB ) ₹200999.00 ( 1TB|12GB )

This Post Has One Comment

Leave a Reply