You are currently viewing Share Market Nifty: निफ्टी में हुई तगड़ी गिरावट सेंसेक्स भी 739 अंक गिरा नीचे

Share Market Nifty: निफ्टी में हुई तगड़ी गिरावट सेंसेक्स भी 739 अंक गिरा नीचे

Share Market Nifty: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चूके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक शानदार खबर के बारे में तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों रिश्तेदारों ओर जानने वालों को भी ये न्यूज शेयर किजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज को पड़ सके।

Share Market Nifty:

Share Market Friday:

तो भाइयों मैं आप सभी को बता दूं कि शेयर मार्केट में शुक्रवार के दिन बहोत अच्छी ओर ऊंचे लेवल के बिकवाली का दबाव देखने को मिला है दोस्तों भी कोई सुबह के टाइम जिस लेवल पर बाज़ार खुला हुआ है तो उसी लेवल का उसका डे हाई रहा है क्योंकि निफ्टी में कारोबार शुरू होने के पांच मिनट बाद ही 120 अंकों की गिरावट दिखाई दी है और इसके बाद बाज़ार दिन भर कमज़ोर ही बना रहा है और भाईयो कोई भी स्पोर्ट लेवल मार्केट में नही दिखा है।

भाइयों जो ट्रेडिंग सेशन की समाप्ति पर निफ्टी में 270 अंकों की गिरावट दिखाई दी है और वह लगभग 24531 के लेवल पर बंद हुआ है शायद से जबकि सेंसेक्स में 739 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और वह 80605 के लेवल पर बंद होने की बात बताई गई है।

Today Share Market:

दोस्तों अब बात करते है के बारे में तो दोस्तो आज के शेयर बाजार में निफ्टी ने 50 पैक से इंफोसिस 1.80 प्रतिशत तक की बढ़त की है और आईटीसी 0.62 प्रतिशत की बढ़त दिखी है और एशियन पेंट्स 0.60 की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स दिखाई दे रहे है भाइयों इन तीन स्टॉक के अलावा निफ्टी 50 का कोई स्टॉक बढ़त में नजर नही आ रहा है और आज जो की मेटल स्टॉक में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली है जैसे टाटा स्टील के शेयर 5 प्रतिशत तक गिरकर बंद हो गए है और जेएसडब्ल्यू स्टील ओर बीपीसीएल हिंडाल्को निफ्टी 50 के टॉप लूज़र स्टॉक में रहे है।

New Lifetime:

तो भाइयों आज के शेयर बाज़ार में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हायर लो पैटर्न बनाकर नीचे आते हुए दिखे है और मार्केट में ऊंचे लेवल से प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिलती हुई दिखाई दे रही है और लगातार बिकवाली में निफ्टी के 24500 के जो ऊपर के किसी भी सपोर्ट लेवल पर बायर्स ने हाथ नहीं डाला हुआ है।

और निफ्टी ने आज कारोबार की शुरआत होते ही 24854 का नया लाइफ टाइम हाई बनाते दिख रहे है और लेकिन फिर इस लेवल से ऐसा सेल ऑफ आया है कि निफ्टी ने 24508 का डे लो लगाया जा रहा है और निफ्टी के कारोबार का दायरा आज 346 अंकों का बताया जा रहा है और उन्होंने सेंसेक्स ने भी आज 81588 का नया हाई लेवल बनाया हुआ है और इसी लेवल से बिकवाली का माहौल अभी तक बना हुआ है।

Share Market investment:

तो भाइयों अगर आप लोगों को हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप लोग इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दूसरे लोग भी इस खबर को पड़ रहा और दोस्तों अगर आप लोग भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोग किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह लें और उसके बाद ही शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करें।

Read this_jio Financial services: बन सकती है कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी RBI से मिली मंजूरी

Leave a Reply