You are currently viewing TCS Share Price: नतीजों के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर 7% तक भागा

TCS Share Price: नतीजों के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर 7% तक भागा

TCS Share Price: तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चुके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो भाइयों आज हम बात करने वाले है TCS Share Price के बारे में तो दोस्तो आप लोग इस न्यूज को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए ताकि ओर भी लोग इस न्यूज को पड़ सके और उनको इस न्यूज के बारे में जानकारी मिल सके।

TCS Share Price:

TCS Share Price

15 Lakhs Crore Rupay:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने का फायदा 12 जुलाई को शेयर को हुआ अच्छा फायदा ओर खरीद से शेयर में करीब 7 प्रतिशत तक की बड़ते दिखाई दी है और इसकी एक वजह तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज की ओर से टीसीएस के शेयर के लिए रेटिंग टारगेट प्राइस बढ़ाया जा भी रहा है जेफरीज नोमुरा नुवामा और UBS का भरोसा शेयर में फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

तो दोस्तों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 4001.15 रुपये पर खुला था और दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 7 प्रतिशत तक उछला और 4183.40 रुपये के हाई तक गया था कंपनी का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है और निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स में टीसीएस टॉप पर दिखाई दिया है।

4615 Rupay Par Share:

तो भाइयों आपको बता दें कि जेफरीज ने TCS के शेयर के लिए बाय रेटिंग के साथ 4,615 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है और UBS ने बाय रेटिंग बरकरार रखी है और जबकि टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है लेकिन ये टारगेट प्राइस 11 जुलाई को बीएसई पर TCS शेयर के क्लोजिंग प्राइस से 18 प्रतिशत ज्यादा हैं।

नोमुरा ने शेयर के लिए न्यूट्रल कॉल रखते हुए टारगेट प्राइस 3,800 रुपये से बढ़ाकर 3,860 रुपये के करीब प्रति शेयर कर दिया है और नुवामा ने स्टॉक के लिए बाय कॉल दोहराते हुए टारगेट प्राइस 4,560 रुपये से बढ़ाकर 4,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है वहीं दूसरी ओर Citi ने सेल रेटिंग बरकरार रखी है और 3,645 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस कर दिया है।

12,040 Crore Rupay:

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि TCS का अप्रैल जून में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये कंपनी के शेयर धारकों को मिलने वाला लाभ रहा है और एक साल पहले की समान अवधि में TCS का शुद्ध लाभ 11,074 करोड़ रुपये रहा था और अप्रैल जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया है वहीं TCS ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है।

तो दोस्तों अगर आप लोगों को हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि वो भी इस न्यूज को पड़ सके।

Read this_jio Financial services: बन सकती है कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी RBI से मिली मंजूरी

Leave a Reply