Vivo v40
Vivo v40

Vivo V40 Pro – Price in India, Specifications & Features

Vivo को स्मार्टफोन इंडस्ट्री का बादशाह माना जाता है यूजर ज्यादातर Vivo का फोन कैमरा के लिए पसंद करते हैं क्योंकि देखा जाए तो वो ही एक ऐसा डिवाइस है कि जिस भी सेगमेंट में अपना फोन लांच करता है उसका कैमरा A1 क्वालिटी का होता है अपने प्राइस के अकॉर्डिंग इसीलिए लोग इस फोन को इसके कैमरा के लिए ही ज्यादातर लेना पसंद करते हैं।

Vivo V40 Pro – Specifications & Features

अभी हाल ही में लांच होने वाला है वीवो का भी सीरीज जिसका नाम है Vivo V40 यह फोन 7 अगस्त को लांच कर दिया जाएगा यह वो Vivo V30 के सक्सेस के बाद इस फोन को मार्केट में लाया जा रहा है पर आप सबको भी पता है कि वो का भी सीरीज मिड रेंज में आता है जिसे कोई भी परचेस कर सकता है अब Vivo V40 की प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस अभी कंफर्म तो नहीं हुआ है लेकिन आशा है कि यह 8GB + 128GB वाला वेरिएंट अप्रॉक्स 31999 रुपए से शुरू होगा।

और इसका टॉप वेरिएंट जो की 8GB + 256GB और 12GB + 256GB 33,999 रुपये या 35,999 रुपये और 35,999 रुपये या 37,999 रुपए का हो सकता है। Vivo V40 के आने से एक तो फायदा है कि इसका जो पिछला मॉडल है Vivo V30 उसे पर काफी अच्छा ऑफर देखने के लिए मिल सकता है इसके लिए वो इंडिया के वेबसाइट पर जाकर आप इस फोन की नई ऑफर को देख सकते हैं। और खरीद भी सकते हैं।

Vivo V40 Pro

और इस बार बैंक की ऑफर की तरफ से 10% का स्टैंड कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं इसके लिए आपके पास बैंक की क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। Vivo V30 120 हॉर्स रिफ्रेश रेट के साथ (2,800 x 1,260 पिक्सल) कर्व्ड अमोलेड डिस्पले देखने के लिए आपको मिल जाएगा जिसमें डिस्प्ले की साइज होगी 6.78 इंच और यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है इसमें आपको 12 जीबी तक रैम और स्टोरेज 256 जीबी तक देखने के लिए मिलता है क्या फोन एंड्रॉयड वर्जन 14 पर मिलता है जिसमें 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल की एंड्राइड अपडेट मिलती है।

यूजर के पास तीन कलर ऑप्शन है खरीदने के लिए ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन इस फोन में आपको 12gb रैम एक्सटेंशन मिलता है आप उसे चाहे तो 24gb तक अपग्रेड कर सकते हैं अगर आप 24gb तक का अपग्रेड करते हैं तो इसमें आपकी स्टोरेज में को ही रैम में कन्वर्ट कर देगा तो यह इसके लिए प्लस पॉइंट है खैर 12gb रैम मोबाइल के लिए बहुत होता है।

तो ज्यादातर यूजर्स इस फीचर के बारे में उतना नहीं सोचेंगे। कैमरे की बात करें तो Vivo V30 ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है इसके कमरे में एक फीचर है (OIS) ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन इस फीचर का उसे वीडियो शूट करते समय होता है इस फीचर को ऑन करके अगर वीडियो शूट करते हैं तो आपका वीडियो स्टेबल होगा और डीएसएलआर की तरह लगेगा।

Vivo V40 Pro

इसके रियर कैमरा की तरफ और लाइट दिया गया है जो की फोटो क्लिक करते समय उसे होता है पर काफी अच्छा डिटेलिंग देता है इसका प्राइमरी कैमरा 50mp ( मेगापिक्सल ) और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी 50mp (मेगापिक्सल) का है। और इसका फ्रंट कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है देखा जाए तो कमरे के मामले में तो यह फोन A1 क्वालिटी का है।

इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 इमेज की बैटरी दी गई है और एक मजे की बात यह है कि इस फोन की बैटरी को आप तेजी से चार्ज कर सकते हैं क्योंकि इसके चार्ज में आपको 80 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाएगा। जिसे आप अच्छे से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।

This Post Has One Comment

Leave a Reply