You are currently viewing Vodafone Idea: का नोकिया ओर एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपए के शेयर देने का रास्ता हुआ साफ

Vodafone Idea: का नोकिया ओर एरिक्सन को 2458 करोड़ रुपए के शेयर देने का रास्ता हुआ साफ

Vodafone Idea: तो दोस्तों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ गय है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन नई खबर तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ओर स्टॉक मार्केट शेयर के बारे में तो आप लोग इस न्यूज़ को लास्ट तक पूरा पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए तो आइए देखते है की क्या है ये पुरी खबर आप लोग इस न्यूज पूरा पड़ना और शेयर भी कीजिए।

Vodafone Idea:

Vodafone Idea

2458 Crore Rupay Share:

तो भाइयों हम आपको बता दें कि कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया Vodafone Idea के शेयर होल्डर्स ने कंपनी के वेंडर्स नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया का आंशिक बकाया चुकाने के लिए उन्हें 2458 करोड़ रुपये के शेयर प्रिफरेंशियल बेसिस पर एलोकेट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है।

कि यह मंजूरी कंपनी की 10 जुलाई को हुई असाधारण आम बैठक में दी गई है वोडाफोन-आइडिया के बोर्ड ने जून महीने में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आंशिक बकाया चुकाने के लिए 2458 करोड़ रुपये के शेयर एलोकेट करने को मंजूरी दी थी और इसके तहत 14.80 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले करीब 166 करोड़ शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट को भी मंजूरी दी गई थी।

10607 Crore Rupay:

तो दोस्तों नोकिया और एरिक्सन 1,520 करोड़ रुपये और 938 करोड़ रुपये तक की भागीदारी हासिल कर सकती है और इस एलोकेशन के बाद वोडाफोन आइडिया में नोकिया के पास 1.5 प्रतिशत और एरिक्सन के पास 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होने कि सम्भावना है और जनवरी से मार्च 2024 तिमाही में वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये हो गया था और एक साल पहले घाटा 6,419 करोड़ रुपये था लेकिन मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू फ्लैट रहकर 10,607 करोड़ रुपये हुआ है।

1 Crore Rupay jurmana:

तो भाइयों हम आपको बता दें कि 11 जुलाई को वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.48 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16.56 रुपये पर बंद हुआ ओर शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 16.75 रुपये पर खुला था और दिन में यह 16.84 रुपये के हाई और 16.50 रुपये के लो तक गया कंपनी का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपए बताया गया है।

दोस्तों जून महीने में खबर आई थी कि वोडाफोन आइडिया ने सभी सर्किल्स में 5G रोलआउट को पूरा कर लिया है और कंपनी के पास 17 सर्किल्स में 5G स्पेक्ट्रम हैं और इसने दोनों स्पेक्ट्रम बैंड में रोलआउट पूरा कर लिया है कंपनी ने करीब 1 करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ रोलआउट दायित्व पूरा किया है।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी खबर पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भी शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी इस न्यूज के बारे में जान सके तो दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आपको शेयर मार्केट में पैसे लगाने है तो आप पहले एक्सपार्ट की सलाह ले उसके बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें।

Read this_Maruti Suzuki Shere: ये शेयर पहोंचे रिकॉर्ड पार एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

Leave a Reply